मनरेगा कार्यो का हुआ सत्यापन।

पौली।विकास खण्ड पौली के पांच  ग्राम पंचायतों का सोमवार को वित्तीय वर्ष 2022,23 में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यो का सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्राम पंचायतों में पहुँच कर स्थलीय सत्यापन किया।
जानकारी के अनुसार सोशल ऑडिट टीम के  सदस्यों ने अपने टीम के क्वाडिनेटर ज्ञान सिंह के नेतृत्व में मटौली में कुल  45 कार्यों पर 2736411रूपये का ब्यय किया गया है, देवेन्द्र के नेतृत्व में भोतहा मे कुल 19 काम पर 2131651रुपया खर्च किया गया है कालिंदी यादव के नेतृत्व में अजाव में 29परियोजना पर काम कराया गया रामपाल के नेतृत्व में बरगदवा में,75 कार्य कराया गया जिसमे 72लाख का भुगतान हुआ है व बछईपुर मे नीलम ने अपने टीम के सदस्यों के साथ धरातलीय सत्यापन कर  मनरेगा मजदूरों से उनसे भुगतान के बारे में जानकारी भी हासिल की। धरातलीय सत्यापन में ग्राम पंचायतों में मनरेगा से  कराए गए मिट्टी का कार्य, इंटरलाकिंग, खड़ंजा, आवास, जाबकार्ड का सत्यापन किया। अधूरे आवासों को पूर्ण व पूर्ण आवासों पर नाम पट्टिका लगवाने को कहा गया।
 इस  मौजूद रहे। इस मौके पर मुकेश यादव,कृष्ण जीवन यादव, अजय यादव, महेन्द्र यादव, योगेंद्र निषाद सुभावतीदेवी ,अजय यादव इन्द्रेश निषाद,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *