सेवा प्रकल्प भारत विकास परिषद मूल मंत्र –  शिवकुमार

भारत विकास परिषद जौनपुर परिवार ने लोक आस्था के महापर्व पर डाला छठ पर 20 नवंबर 2023 दिन सोमवार को प्रात:काल सूर्योदय के समय भगवान सूर्य नारायण को अर्ध्य दिया । छठ पर्व का उदयागामी सूर्य देवता को भारत विकास परिषद परिवार के सदस्यगण ने भी अर्घ्य दिया। छठ का पर्व सूर्य देव और मां छठी मैया को समर्पित होता है।

भारत विकास परिषद जौनपुर ने श्रध्दालुओ के लिए 100 ली• गाय की दूध सूर्य भगवान को अर्ध्य के वितरित किया।सुबह की ठंड की को देखते हुये चाय का भी वितरण किया।परिषद परिवार महिला संयोजिका श्वेता अगहरि,ममता साहू,रेखा गुप्ता, पूनम श्रीवास्तव, चन्दा जायसवाल, प्रतिमा साहु, जौनपुर शाखाध्यक्ष शिव कुमार प्रान्तीय नशामुक्ति प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल, कोषाध्यक्ष शरद साहू,पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्त, सतेंद्र अग्रहरि, प्रदीप जायसवाल,गणेश साहु,रमेश श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सन्तोष अग्रहरि आदि सम्मानित अतिथि गण सेवा कार्य मे तन मन धन से समर्पित भाव से लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *