प्रेमी के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

-वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में प्रेमी से आहत प्रेमिका के भाई ने दी जान
बस्ती। 20 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में प्रेमी की हरकत से आहत प्रेमिका के भाई ने फंदे से लटक कर जान दे दी। भाई की मौत के लिए जिम्मेदार प्रेमी के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। तहरीर के मुताबिक परिवार को अपमानित और नीचा दिखाने के लिए प्रेमी ने अपने झूठे प्रेमजाल में युवती को फंसाकर गांव-समाज में अश्लीलता किया और उसके परिवार को अपमानित करने के लिये प्रेमी को मोहरा बनाया। उसके बाद बीते पांच नवंबर की रात्रि को उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस घटना से प्रेमिका का भाई गहरे सदमे में आ गया। वह अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाया और आठ नवंबर की रात्रि को फंदे से लटक कर जान दे दी। इस मामले में युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बृजेश, उमेश शुक्ला व दिनेश शुक्ला निवासी नरायनपुर थाना वाल्टरगंज के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *