अनुराग लक्ष्य, 20 नवंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुंबई संवाददाता ।
इतिहास साक्षी है कि फिल्मी अभिनेत्रियों की शादी अगर मनमुताबिक हो गई तो फिल्मी कैरियर पर इसका कोई असर नहीं पड़ता लेकिन अगर शादी असफल हो गई तो फिल्मी कैरियर तबाह ओ बर्बाद हो जाता है।
कुछ ऐसा ही साउथ एक्ट्रेस सामंथा के साथ भी हुआ। अपनी असफल शादी से वोह अपने बेहतरीन अभिनय से दूर तो हुईं ही, साथ में मानसिक तनाव से ग्रस्त भी है गईं। इसी लिए वो एक लंबे समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए थीं लेकिन उन्होंने अब वोह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जब मैं एक असफल शादी के सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई थी, उस समय से मेरा सोवास्थ और काम दोनो परभावित हो रहा था। और यह मेरी जिंदगी की खोवाहिशों के लिए बहुत बड़ा आघात था। जिसे अब मैं धीरे धीरे उबर रही हूं।
बताते चलें कि सामंथा साउथ की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, और वो अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।