बस्ती 18 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के बेदीपुर गांव में देर रात ज़मीनी विवाद को लेकर 65 वर्षीय वृद्ध पर अज्ञात लोगों ने गोली चला दी , वृद्ध व्यक्ति मुन्नालाल के पीठ और हाथ में गोली लगने के कारण अचेत होकर गिर गए घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजन उन्हें सीएससी परशुरामपुर में भर्ती कराये लेकिन चिकित्सकों ने मुन्ना लाल की हालत को देखते हुए बस्ती जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही परशुरामपुर थाने की पुलिस गांव में पहुंच गई और पूछताछ करने लगी लोगों ने बताया है कि मुन्ना लाल के कमर के पास तथा हाथ में छररे लगे हैं इससे अनुमान लगाया जा रहा है की गोली 12 बोर के असलहे से चलाई गई । गांव वालों के अनुसार मुन्नालाल अपने खेत से लौट रहे थे।