बस्ती 17 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में महिला अफसर के साथ एक नायब तहसीलदार द्वारा दुष्कर्म करने का असफल प्रयास चर्चा का विषय बना हुआ है। महिला अफसर को गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी इस अफसर द्वारा की गई साथ ही साथ गाली गलौज करते हुए जो व्यवहार उसने किया वह वास्तव में असहनीय है महिला अफसर द्वारा दिए गए तहरीर में यह दर्शाया गया है कि वह अपनी जान को बचाने के लिए घर के अंदर से कुंडी लगाकर बिस्तर के नीचे छुप गई ताकि इस अधिकारी से वह बच सके ,इस घटना के बाद वह काफी सहमी हुई है, लगातार तीन दिनों तक अपने आप को सरकारी आवास में बंद रखा, लोक लाज के डर से इस महिला अफसर ने किसी से भी मदद नहीं मांगी आपको बताते चलें कि 11/12 नवंबर की रात 1:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक की यह घटना है , इस घटना के बाद गुरुवार के दिन महिला अफसर द्वारा बस्ती कोतवाली में तहरीर दी गई ।मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला सरकारी आवास में अकेली रहती हैं उनका परिवार पड़ोसी जिले में रहता है पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर में नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला ने दुष्कर्म का प्रयास किया जिसमें वह सफल न हो सका और दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर घुस गया ,दरवाजा कमजोर होने के कारण आरोपी को उस दरवाजे को तोड़ने में कोई दिक्कत नहीं हुई आज सारा दिन जनपद में इसी विषय को लेकर चर्चा रहा वहीं पुलिस तहरीर के बाद जांच में जुट गई है। इस घटना का संज्ञान प्रदेश स्तर पर लिया जा चुका है जल्द ही कोई कारवाई हो सकती है।