बस्ती 17 नवंबर बस्ती जनपद के समाजसेवी हम सबके प्रिय साथी दिनेश लाल मास्टर साहब की तबीयत विगत चार दिनों से खराब थी, हृदय में पीड़ा थी ,आज डिवाइन अस्पताल लखनऊ में एक स्टंट पड़ने के बाद तबीयत अब उनकी ठीक है आज कुआनो आरती के दौरान उनकी कमी बहुत खल रही थी उनकी तबीयत ठीक होने से अनुराग लक्ष्य परिवार और उनके हितैशियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है ईश्वर करें कि वह जल्द स्वस्थ होकर घर आए और अपना सुख मय जीवन व्यतीत करें।