अयोध्या प्रभु श्री राम की जन्मस्थली में सरयू स्नान घाट पर मुंडन संस्कार के लिए बाराबंकी से आए हुए वैष्णवी पुत्री विक्रम उम्र लगभग 2 वर्ष पोस्ट चौवीसी थाना हैदरगढ़ जिला बाराबंकी के निवासी है जो घाट से ही उनकी बच्ची बिछड़ गई जिसको लेकर परिवार में अफरा तफरी मच गई जिसको देखकर ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने परिवार वालों से पूछा तब पता चला कि उनकी बच्ची बिछड़ गई है उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी बच्ची मिल जाएगी जल पुलिस व पुलिस मित्रों ने बड़ी मशक्कत के साथ लगभग 4 घंटों के बाद बच्ची को ढूंढ कर परिवार वालों को सुपुर्द किया बच्ची को ढूंढने में जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, तेजतर्रार कांस्टेबल नित्यानन्द यादव व पुलिस मित्र के नीरज तिवारी,राज, पवन कुमार,अमित,भोले नाथ शामिल रहें जिनके अथक प्रयास व कार्य को देखकर परिवार के लोगों ने साथ ही साथ स्थानीय लोगों ने जल पुलिस व पुलिस मित्रों की सराहना करते हुए धन्यवाद किया ऐसे ही पशु पक्षियों एवं जीव जंतुओं को नदी में डूबने से बचाने का,बिछड़ों को मिलने का,बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने का व खोई हुई वस्तुओं को वापस दिलाने का सराहनीय कार्य जल पुलिस द्वारा किया जा रहा है जिसकी चर्चा दूर-दूर के प्रदेशों में होती रहती हैं।