अनुराग लक्ष्य,17 नवंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
यह फिल्मी दुनिया भी अजीब है, जहां चाह वहीं राह। आपकी कामयबी ही आपको बताती है कि आज आप किस मुकाम पर हैं और कितना सफल हैं।
पिछले कुछ फिल्मों ने सलमान खान को वोह कामेयाबी नहीं दिलाई थी जिसके वोह हकदार हुआ करते हैं, लेकिन टाइगर 3 ने फिर वही दबदबा सलमान खान का कायम कर दिया और अब फिल्मी पंडितों ने फिर एक बार सलमान की फिल्मों के बारे में अच्छी राय और कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार आने वाली ईद पर सलमान खान की ,शेर खान, बड़े ही ज़ोर ओ शोर से अपनी मंज़िल की तरफ़ बढ़ रही है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सलमान खान की ईद के मौके पर कोई न कोई फिल्म ज़रूर रिलीज़ होती है तो इस बार ईद पर सलमान खान की फिल्म शेर खान का इस्तेकबाल करने लिए तैयार हो जाएं जो बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में बन रही है जिसे सलमान खान के फैंस हाथों हाथ लेने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।