दहेज हत्या में चार पर मुकदमा

बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हड़िया गांव में हुई विवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में पुलिस पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। छह माह पहले हुई शादी के बाद दहेज की मांग पूरी होने पर विवाहिता की हत्या करने के आरोप में पुरानी थाना पुलिस ने उसके पति समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पूरेअवधि अटवा थाना हर्रैया निवासी रामनरेश ने दिए गए तहरीर में कहा है कि उन्होंने अपनी बहन संजू की शादी हड़िया निवासी इन्द्रजीत चौहान के साथ 10 मई 23 को की थी। पति व ससुराल वाले उनकी बहन को कम दहेज लाने व बाइक की लगातार मांग के कारण मारता-पीटता था। दीवाली की रात संजू की हत्या कर दी गई और लाश को पंखे से टांग दिया गया। इस मामले में पुलिस ने पति इन्द्रजीत, सास प्रेमा, जेठ गोविंद व जेठानी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *