अयोध्या 17 नवंबर सुरक्षा के लिहाज से जोन व सेक्टर में विभाजित किया गया। मेला क्षेत्र, यातायात प्लान पर भी पुलिस की नजर रहेगी। जोन में अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी,सेक्टर में पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी और विभिन्न पॉइंट पर इंस्पेक्टर ,सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल ,महिला कांस्टेबल व एलआईयू को तैनात करने की तैयारी की जा रही है।
परिक्रमा मुहूर्त की तिथियां घोषित
-14 कोसी परिक्रमा 21 नवंबर की भोर 2.09 बजे से प्रारंभ होकर 21 नवंबर की रात्रि 11.38 बजे तक व पंचकोसी परिक्रमा 22 नवंबर को रात 9.25 बजे से 23 नवंबर की शाम 7.21 बजे तक आयोजित होगी । कार्तिक पूर्णिमा स्नान 26 नवंबर को दोपहर 3.11बजे से शुरू होकर 27 नवंबर को दोपहर 2.36 बजे पर समाप्त होगी। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।