*आजमगढ़ के युवा कवि कृष्ण कान्त मिश्र को अंकुर साहित्य भावांजलि शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया*
नोएडा। रविवार को नोएडा में वर्तमान अंकुर के तत्वावधान में आयोजित पुस्तक विमोचन और कवि सम्मेलन में नरईपुर आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के निवासी डॉ कृष्ण कान्त मिश्र को उनके शानदार काव्य प्रस्तुति के लिए अंकुर साहित्य भावांजलि शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया। मिश्र ने तुम हो डोलो की जैसी.. और बाबुल तेरे आँगन को छोड़ू कैसे.. रचना पढ़कर खूब वाह वाही बटोरी। यह कार्यक्रम नोएडा के प्रकाश हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित हुआ। इस कवि सम्मेलन में लगभग 2 दर्जन कवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश हॉस्पिटल के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. वी एस चौहान तथा क्षेत्रीय संयोजक भाजपा विधि विभाग पश्चिम उत्तर प्रदेश श्री राजीव त्यागी रहे। मंच संचालन की जिम्मेदारी रोहित मिश्र, राजदीप सिंह और यादवेंद्र आर्य ने हर बार की तरह शानदार सम्हाली। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक दैनिक अख़बार वर्तमान अंकुर के संपादक श्री निर्मेश त्यागी व साहित्य सम्पादक सुश्री सुनीता सोनू रही। इस सम्मेलन में कई राज्यों के कवि कवयित्रियों ने शिरकत किया।