बस्ती 16 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने एक युवती से 6 वर्ष तक अवैध शारीरिक संबंध बनाया और दवा खिलाकर जबरन उसका गर्भपात भीकराया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है युवती द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि आरोपी हजरत अली उर्फ मजनू विगत 6 साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था और शादी का झांसा देकर चार-पांच बार उसने गर्भपात भी कराया वह कई बार उसके घर गई तो उसके पिता व बहनों ने उसे अपशब्द कहते हुए मारा पीटा और घर से भगा दिया पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर मामले की जाच शुरू कर दी है।