बस्ती 16 नवम्बर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के ।नगर थाना क्षेत्र के महमूदपुर बसहवा गांव के निकट बाइक सवार एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। मौके पर बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अवधेश चौधरी निवासी उदयपुर थाना मुंडेरवा अपने मामा रामधवन निवासी मलिकपुर थाना कोतवाली को बाइक पर पीछे बैठाकर लड़की के शादी के सिलसिले में अयोध्या की तरफ जा रहे थे। अभी वह महमूदपुर बसहवा गांव के पास पहुंचे ही थे कि ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गई। दोनो लोग घायल हो गए। रामधवन की मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे फुटहिया चौकी इंचार्ज ने ट्रैक्टर व मृतक शव को कब्जे में लिया।