बस्ती। 15 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सोनहा पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत 11 लोगों पर कार्रवाई की है। बैंक चेकिग के दौरान जूआ खेलने की प्राप्त सूचना के आधार पर चौकी असनहरा क्षेत्र के असनहरा कस्बे के हरिजन बस्ती के दक्षिण बागीचे से 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो गड्डी ताश के पत्ते व मय जामा तलाशी के 19780 रुपए माल फड़ 1100 रुपये। कुल 20880 रुपये व सात अदद मोबाइल व आठ बाइक भी बरामद किया गया है।
—