बस्ती 15 नवंबर उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले के कुदरहा ब्लॉक के परेवा गांव में भूसा रखने वाली घारी में 7 से 8 फीट का अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह जानवरों को भूसा रखने वाले स्थान पर जब शैलेंद्र गए तो उन्होंने देखा कि 7 से 8 फीट का लंबा अजगर कुंडली मारकर बैठा हुआ है जिसको देखते ही उन्होंने शोर मचाया, शोर मचाने के बाद ग्रामीण जुट गए और वन विभाग को सूचना दिए वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने अजगर को पड़कर सिवान में छोड़ दिया।