बस्ती।15 नवंबर नगर पंचायत रुधौली के चेयरमैन धीरसेन मंगलवार को जिला जेल से रिहा हो गए। रेप के मामले में करीब ढाई महीने से जेल में निरुद्ध रहे धीरसेन को बीते आठ नवंबर 23 को उच्च न्यायालय से बेल मिल गई थी। जमानत की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, उनके अधिवक्ता की ओर से जमानत आदेश जेल प्रशासन को दिया गया। जेल प्रशासन ने प्रपत्र की जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें कारागार से रिहा कर दिया।