बस्ती 14 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के कठार जंगल में एक युवक का शव छत की कुंडी से लटकता हुआ मिला।
मिली जानकारी के अनुसार घर के अंदर राजकुमार नामक व्यक्ति अज्ञात कारण के चलते सुबह दरवाजा बंद कर युवक ने छत की कुंडी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर अपने जीवन को समाप्त कर दिया।
परिजनों द्वारा सुबह बार-बार पुकारने के बाद जब राजकुमार ने दरवाजा नहीं खोला और न ही कोई आवाज़ आई तब परिजन कमरे के अंदर पहुंचे तो देखा कि राजकुमार का शव कुंडी के सहारे लटक रहा है जिसे देखकर परिजन अवाक रह गए ।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।