लखनऊ । शिकायतकर्ता के साथ हुई आॅनलाइन साइबर ठगी में साइबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये 44348.00 रुपये शिकायतकर्ता के खाते में कराये गये वापस ।
साइबर क्राइम सेल के प्रभारी सतीश साहू ने बताया कि शिकायतकर्ता अमित कुमार के द्वारा अवगत कराया गया कि उनके खाते से कुल 44348.00 रुपये उनके बिना जानकारी के किसी अज्ञात के द्वारा निकाल लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में शिकायतकर्ता द्वारा साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराया गया। शिकायतकर्ता अमित कुमार द्वारा छह अक्टूबर को साइबर सेल में दी गयी शिकायत पर उनके आदेश पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित बैंक व कम्पनियों से सम्पर्क कर संदिग्ध खातों को फ्रीज करा कर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई कराते हुये 44348.00 रुपये पीड़ित के खाते में शुक्रवार को वापस कराये गये है । साथ ही अपील किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर किसी भी प्रकार का ऐप डाउनलोड ना करें। ऐसी काल आने पर अपने नजदीकी थाने व साइबर क्राइम सेल एवं 1930पर शिकायत दर्ज करें।