अगर आप मुश्किल में है तो इन नंबरों को डायल करें

बस्ती। 12 नवंबर एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने दीपावाली के मौके पर सभी लोग मिलजुल कर खुशियां मनाएं। उन्होंने आवश्यक नंबरों की सूची करते हुए जनपद वासियों से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की कठिनाई में होने पर दिए गए नंबरों पर डायल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एएसपी, सीओ, प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्जों को अलर्ट कर दिया गया है। जरूरत पड़ने पर उनके सीयुजी नंबरों पर भी डायल किया जा सकता है।
फायर 101 & 9454418807
एंबुलेंस 108 & 102
पुलिस 112
एसपी बस्ती 9454400261

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *