बाघराय। श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ पर पवांसी गांव में कलशयात्रा निकाली गई कलशयात्रा पवांसी गांव से होते हुए राधाकृष्ण भक्ति धाम पूरेठकुराइन व चामुंडा देवी धाम में पूजन अर्चन के बाद पुनः कथास्थल पर पहुंची जहां आचार्य आनन्दाश्रम महराज अध्यक्ष सिद्धेश्वर आश्रम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशपूजन करके कलश स्थापित कर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कराया इस मौके पर रामपदारथ पांडेय राकेश पाण्डेय अनिल पांडेय दिनेश मिश्र कमलेश कुमार पाण्डेय कामता प्रसाद दिनेश पांडे कैलाश चंद्र पांडेय गिरजानन्दन वृजेश सोनू आदि मौजूद रहे।