जुआ खेलते हुए 8 गिरफ्तार

 

बस्ती 11 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आज आज थाना कोतवाली के चौकी प्रभारी मडवानगर, चौकी प्रभारी गांधीनगर, चौकी प्रभारी सिविल लाइंस मय हमराह टीम द्वारा जुआ खेलते हुए 08 अभियुक्तगण को एपीएन डिग्री कॉलेज में प्रदर्शनी के पीछे से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 10000/ रूपया मालफड़ व जमा तलाशी के 10360/ रूपया व ताश के 52 पत्ते बरामद हुए, उक्त कार्यवाही के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 359/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों मेंसमीर उर्फ मोनू श्रीवास्तव पुत्र स्व0 ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव साकिन आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती अमित श्रीवास्तव उर्फ हैप्पी पुत्र स्व0 प्रहलाद साकिन बैरिहवा थाना कोतवाली जनपद बस्तीमनीष श्रीवास्तव पुत्र श्री विनोद श्रीवास्तव निवासी गनपत सहाय ब्लाक रोड थाना कोतवाली जनपद बस्तीगुड्डू सोनकर पुत्र दयाराम सोनकर साकिन पाण्डेय बाजार थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती सुनील कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 कमला प्रसाद सा0 लालगंज बाजार थाना लालगंज जनपद बस्तीजितेन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 सुर्यनाथ गुप्ता सा0- बैरिहवा थाना कोतवाली जिला बस्तीअजय सिंह पुत्र राजेन्द्र बहादुर सिंह सा0-म0नं0-352 आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती

दुर्गेश नन्दन पुत्र स्व0सुरेश चन्द श्रीवास्तव सा0 नियामतपुर थाना छावनी जनपद बस्ती शामिल है। अभियुक्तों काे पास से10000/रूपया मालफड़ व जमा तलाशी के 10360/रूपया व ताश के 52 पत्ते बरामद हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *