बस्ती – राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती में कल शुक्रवार को फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें प्लेवे से लेकर इंटरमीडिएट तक बच्चे प्रतिभाग करँगे।
एकेडमी के प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने कहा कि निदेशक राकेश चतुर्वेदी एवं प्रवन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी के निर्देशन तथा कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय के देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इसमें छोटे बच्चों द्वारा फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं बड़े बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को प्रातः9 बजे से 2.30 तक किया गया है।
कार्यक्रम को रेड ब्लू यलो ग्रीन चार ग्रुपो में बाटा गया है इस प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय की शिक्षिकाओ ने बहूत ही कम समय मे तैयारियां पूरी की है।
उन्होंने कहा कि कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय द्वारा बड़ी ही बारीकी के साथ आयोजन के सफलता को लेकर निगरानी की जा रही है साथ ही प्रवन्ध तंत्र का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है साथ ही उनका शैक्षिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है ।