बस्ती। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए, जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि अच्छे कार्य के लिए किसी भी शुभ मुहूर्त का इन्तेजार नही किया जाता, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा ने कहा कि
वन है, तो जीवन है, इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाये जाने चाहिये, प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय ने कार्यक्रम संयोजक के रूप में सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि पौध रोपण सतत किया जाना चाहिए, सत्य प्रकाश सिंह, आभा सिंह, मंजूषा पाण्डेय, मायावती, प्रियंका वर्मा, कंचन, निशा, सुरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।