बस्ती – छावनी थाना क्षेत्र निवासी डुहवा मिश्र के रहने वाले शिवम कुमार मिश्रा पुत्र राम विशाल मिश्रा मदासी गांव में खाना बनाने जा रहे थे कि मदासी स्कूल के पास हरैया थाना क्षेत्र के भदासी गांव निवासी जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने अपनी स्कूटी Up32 LT9801 से शिवम के बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे शिवम की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जिसके बाद स्कूटी चालक फरार हो गया स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।