छोटेलाल कोल्ड स्टोर का किया निरीक्षण – जिला उद्यान अधिकारी

बहराइच – दिनाॅक-06.11.2023 से 07.11.2023 तक श्री पंकज शुक्ला, उपनिदेशक उद्यान, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा जनपद बहराइच के दो दिवसीय दौरे पर जनपद में पधारे। जनपद भ्रमण के दौरान श्री पंकज शुक्ला, उपनिदेशक उद्यान, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा द्वारा जनपद में स्थित बहराइच कोल्ड स्टोर, जैन कोल्ड स्टोर, छोटेलाल कोल्ड स्टोर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा समस्त शीतगृहों का स्टाकबोर्ड, स्टोर लेजर, आमद रसीद, गेट पास एवं भण्डारण प्रभार की रसीद जो कि कृषकों से धनराशि प्राप्त की जा रही थी, उसका सघन निरीक्षण किया गया। साथ ही शीतगृह के अन्दर भण्डारित आलू व अन्य कृषि उपज का भी अवलोकन किया। उन्होंने आलू के अतिरिक्त बिना अनुज्ञा के भण्डारित अन्य कृषि उपजों के सम्बन्ध में बहुत ही नराजगी व्यक्त की। सभी शीतगृह स्वामी को निर्देशित किया गया कि आलू के अतिरिक्त अन्य कृषि उपज का भण्डारण बिना अनुज्ञा प्राप्त कदापि न किया जाये और एक सप्ताह के अन्दर अन्य कृषि उपजों की अनुज्ञा प्राप्त करना सुनिश्चित करें, अन्यथा सम्बन्धित शीतगृह स्वामी के विरूद्ध शीतगृह अधिनियम-1976 के अनुसार सुसंगत अधिनियम के अन्तर्गतत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए शीतगृह स्वामी स्वयं उत्तरदायी होगें। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी शीतगृह स्वामियों को भण्डारित आलू मंे क्षतिग्रस्त आलू को सही जगह निस्तारित करने के भी निर्देश दिए गये और कहा कि ‘‘यदि आलू सही तरीके से निस्तारण न होने पर यदि किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी फैलती है, ऐसी परिस्थिति में सम्बन्धित शीतगृह स्वामी के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।’’

कृषि विज्ञान केन्द्र, नानपारा, बहराइच में बन रहे मिनी सेन्टर आॅफ एक्सीलेन्स के निरीक्षण के समय कार्यदायी संस्था शील बायोटेक के तकनीकी कर्मचारियों को अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कर ‘रन आॅफ ट्रायल’ कराना सुनिश्चित करें। डाॅ0 शशिकान्त यादव, वरिष्ठ वैज्ञानिक/समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र, नानपारा, बहराइच की उपस्थिति सराहनीय रही।

राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत रोपित पपीता, केला तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत स्थापित ड्रिप सिंचाई का स्थलीय निरीक्षण ग्राम-बारापत्थर, वि0ख0-चित्तौरा, बहराइच का किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित प्रगतिशील कृषक मो0 अजमल एवं मो0 फैसल उपस्थित रहे। मोे0 अजमल के केले की फसल का रख-रखाव बहुत ही उच्च कोटि का पाया गया। श्री अजमल के प्रदेश एवं देश स्तर पर सम्मानित कराये जाने हेतु चयन करने के निर्देश भी दिये गये। श्री अजमल ने बताया कि उद्यान विभाग के सहयोग से उनके द्वारा अपनी पूरी औद्यानिक फसलों की सिंचाई ड्रिप पद्धति से ही की जा रही है तथा श्री अजमल के सह-फसली के रूप में सं0 शिमला मिर्च व मिर्च की खेती बहुत ही वैज्ञानिक तरीके सेे की जा रही है, जो कि जनपद एवं प्रदेश के अन्य प्रगतिशील किसानोें के लिए एक मिशाल है।

निरीक्षण उपरान्त कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, बहराइच के परिसर में मण्डल के समस्त जिला उद्यान अधिकारी, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर एवं बहराइच की औद्यानिक विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ विभाग में संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में श्री पारसनाथ, जिला उद्यान अधिकारी, गोण्डा, श्री संतोष कुमार दूबे, जिला उद्यान अधिकारी, बलरामपुर, श्री दिनेश चैधरी, जिला उद्यान अधिकारी, श्रावस्ती/बहराइच उपस्थित रहे।

निरीक्षण के समय श्री आर.के. वर्मा, योजना प्रभारी उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *