बस्ती4 नवंबर नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हत्या की नीयत से कातिलाना हमले की घटना सामने आई है। पुलिस ने दोनों मामलों में पीड़ित की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तहकीकात आरंभ कर दी है। थाना क्षेत्र के महरीपुर गांव में दिनेश कुमार का आटो रिक्शा रोक कर गांव के ही चार व्यक्तियों ने कातिलाना हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने दिनेश की तहरीर पर गांव के ही गोविन्द, गोलू प्रिन्स व जितेन्द्र के विरुद्ध केस दर्ज किया है। दूसरी घटना नगर कस्बे में सामने आई है। पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर मुकेश उर्फ डेबई को लाठी डंडे लात घूसा व लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। इस घटना के संबंध में उसके चचेरे भाई सोनू सोनकर ने नामजद तहरीर देकर भोला, महेन्द्र, वकील, टीमल, गुड्डू, कम्मल, शनि, अमरजीत व अन्य तीन महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।