बस्ती 4 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के।दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर में अपनी प्रेमी से शादी करने आई पंजाब के जालंधर जिले की रहने वाली युवती को उसके घर वाले बोलेरो में बैठा कर साथ ले गए। मालूम हो कि पंजाब के जालंधर जिले की रहने वाली युवती पिछले तीन साल से दुबई में रहकर कुकिंग का काम करती थी। जहां पर उसकी मुलाकात दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी राजकुमार से हो गई। दोनों वहां लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे थे। एक महीने पहले राजकुमार अपने घर चला आया और युवती को कोर्ट मैरिज करने के लिए अपने घर बुला लिया। जब युवती उसके घर पर पहुंची राजकुमार कोर्ट मैरिज से इंकार कर दिया। 27 अक्तूबर को राजकुमार और उसके परिजन घर में ताला लगाकर कहीं चले गए। युवती राजकुमार के घर के बरामदे में ही रह रही थी। युवती ने राजकुमार के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और पैसा लेने का आरोप लगाकर दुबौलिया थाने पर प्रार्थना पत्र भी दे रखा है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि युवती के परिजन पंजाब से आए थे, उसे अपने साथ ले गए।
—