बस्ती 4 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के बभनान कस्बे में स्कूल संचालित करने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित दीनदयाल नगर बभनान वार्ड निवासी अत्रऋषि की तहरीर पर बभनान के ही भगत सिंह वार्ड निवासी शैलेन्द्र शाह उर्फ शैलेन्द्र शाही के खिलाफ फ्राड का केस दर्ज किया है। इस बाबत पूछे जाने पर आईओ एसआई धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि शैलेन्द्र ने मदरटेरेसा स्कूल को संचालित करने के नाम पर उनसे पांच लाख रुपए उधार लिया था, जिसका भुगतान उनकी ओर से चेक के जरिए किया गया था। जब उन्होंने विपक्षी से अपने दिए गए धन को वापस करने की मांग की तो स्कूल संचालक ने उसे देने से साफ मना कर दिया। फिलहाल दर्ज तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।