बस्ती : भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जिला बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में किया गया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 100 बाल विज्ञानी समूहों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से चार समूहों का चयन राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए किया गया।
*चयनित बाल वैज्ञानिक समूहों जूनियर समूह में ओमनी इंटरनेशनल स्कूल के राजन यादव व हरिओम यादव, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहादुरपुर की छात्रा प्रिया और कोमल का चयन राज्य स्तर के* *लिए किया गया।* सीनियर ग्रुप में सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के छात्र प्रखर पांडेय व स्योन मुखर्जी तथा राजकीय कन्या इंटर कालेज की छात्रा जागृति गोस्वामी और क्षमा पांडेय का चयन राज्य स्तर के लिए
राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रतिभाग के लिए चयनित विज्ञानी व अतिथि किया गया।
सभी बाल विज्ञानियों को बीएसए अनूप कुमार, कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्यवक डा. सर्वेष्ट मिश्र, एकेडमिक समन्वयक अरविंद सिंह ने प्रमाण पत्र, मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया। बीएसए ने कहा कि बच्चों को जीवन में असफलता से हताश नहीं होना चाहिए। अनवरत मेहनत कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए। जिला समन्वयक ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 की
प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए चयनित छात्रों को बधाई दी। उन्होंने बीएसए, निर्णायक मंडल के सदस्यों व मार्गदर्शक शिक्षकों को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बाल विज्ञानियों के प्रोजेक्ट मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्यों में जिला एकेडमिक समन्वयक अरविन्द सिंह, सुरभि सिंह, अशोक सिंह, सौरभ तुलस्यान, इंजीनियर प्रभात मिश्र, कृष्णदेव द्विवेदी शामिल रहे। कार्यक्रम का संयोजन विद्या मंदिर के वरिष्ठ आचार्य रविकुल रतन पांडेय ने किया।