अनुराग लक्ष्य, 2 नवंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी ،
मुंबई संवाददाता ।
ज़िंदगी की भागदौड़, जद्दोजहद और राजनैतिक उथल पुथल कब किसको कहां हॉस्पिटल तक पहुंचादे, कुछ कहा नहीं जा सकता। इसी हालात के शिकार हो गए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार जी, जो पिछले पांच दिनों से डेंगू के चपेट में आने से बुखार के कारण काफी कमजोरी महसूस कर रहे हैं। डॉक्टरों ने चिकित्सा के दौरान उन्हें आराम करने की सख्त हिदायत दी है।
इस अवसर पर अजीत पवार गुट के नेता सुनील गटकारे ने डॉक्टर संजय कपोटे के साथ संवाददाताओं से कहा कि उप मुख्यमंत्री की प्लेट लेट्स और सफेद रक्त कोशिकाएं घट रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछले कई दिनों से वोह डेंगू की चपेट में हैं। चिकित्सा सुचारू रूप से चल रही है। उन्हें चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी है।
उप मुख्यमंत्री अजीत पवार अपनी बिगड़ी तबीयत की वजह से मंगलवार को राज्य मंत्री मंडल की बैठक में इसी लिए शामिल नहीं हो पाए थे।