रुधौली बस्तीथाना क्षेत्र के मुड़ियार तिराहे पर मूर्ति विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई थी इसी दौरान बॉसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार की चपेट में आने से बाइक सवार मनोज कुमार एवं बलराम यादव ठोकर लगने से करीब 6 फीट ऊपर उछल कर गिर गए जिससे गंभीर चोट आई है |सड़क के बगल खड़े भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह भी बाइक की चपेट में आ जाने से सर व पैर में चोट आ गई मौके पर पहुंची रूधौली पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचाया।और डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रवि सिंह एवं बलराम यादव को घर भेज दिया जबकि एक अन्य युवक मनोज कुमार को सर में गंभीर चोट आ जाने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं दूसरी तरफ अनियंत्रित ब्रेजा कार ठोकर मारकर फरार हो गया।