पौली।धनघटा थाना क्षेत्र के गागरगाड़ के उत्तर स्थित एक बाग में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दो बन्दरो का शव देखा गया। इस घटना से ग्रामीणों आक्रोश व्याप्त है। वहीं लोगो में किसी के द्वारा हत्या करने की सुगबुगाहट की चर्चा सुनने को मिल रही है। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उसने बंदर के शव को अपने कब्जे में लेने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी। जिससे बंदर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना के संबंध में पूछे जाने पर चौकी प्रभारी पौली शशिकांत तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना है। मौके पर पुलिस पहुंची थी। शव का पोस्टमार्टम हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Post Views: 168