बस्ती 29 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हरैया तहसील के विकासखंड गौर के पड़ेरिया गांव में लेखपाल अजय गौड़ का इक अजब गजब का कारनामा आया है जिसने जीवित व्यक्ति को मृत्यु दिखाकर ज़मीन भतीजे के नाम कर दी, लेखपाल के इस कारनामे की शिकायत मूसे द्वारा एसडीएम से की गई एसडीएम ने इसकी जांच पड़ताल की जिसमें मामला सही पाया गया आज एसडीएम ने आरोपी लेखपाल अजय गौड़ को निलंबित कर दिया है।