बस्ती 29 अक्टूबर उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले का मुंडेरवा थानापब्लिक अप्रूवल रेटिंग में जिले के मुंडेरवा थाने के प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र को पहला स्थान मिला है। परसरामपुर के एसएचओ रामेश्वर यादव को दूसरा, कलवारी थाने को तीसरा और महिला थाने को चौथा तथा नगर थाने के एसओ संतोष गौड़ को पांचवा स्थान मिला है। रैंकिंग के बाबत पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देशन में पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम चलाया जा रहा है। इसके जरिए हर महीने आईजीआरएस, ट्विटर, डायरेक्ट पोल, एफआईआर फीडबैक, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन सहित पांच आधारों पर वोटिंग कराई जाती है। बीते सितंबर माह की वोटिंग में मुंडेरवा थाने को 84.87% अंकों के साथ प्रथम स्थान मिला है। परसरामपुर को 82.95% अंकों के साथ दूसरा, कलवारी को 82.52% और महिला थाने को 80.23% अंकों के साथ चौथा स्थान मिला है। एसपी ने निचले पायदान पर आने वाले कोतवाली, सोनहा व रुधौली थानों के प्रभारी निरीक्षकों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया है कि वह लोग जनता में छवि और अच्छा करें।