बस्ती 29 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना हर्रैया पुलिस द्वारा एम डी एम का राशन गबन करने के मामले में वांछित पूर्व प्रधान अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैपुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी हरैया के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हरैया राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एमडीएम का राशन गवन करने के मामले में वांछित पूर्व प्रधान अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना हरैया पर *मु0अ0स0 176/2023 धारा 409 आईपीसी* के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था । जिसमें आज दिनांक 29-10-2023 को वांछित चल रही अभियुक्ता फूला देवी पत्नी शिवकुमार उम्र करीब 55 वर्ष साकिन महेवा कुंवर थाना हर्रैया जनपद बस्ती को करीब 13:25 बजे महेवाकुंवर से हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय जनपद बस्ती रवाना किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में . उप निरीक्षक रामदास यादव उपनिरीक्षक कमलेश यादवउपनिरीक्षक राम आधार हेड कांस्टेबल इंद्रेश यादवहेड कांस्टेबल उमेश कुमार हरिओम यादव,कांस्टेबल संदीप यादव कांस्टेबल कविता ,वंदना यादव,कांस्टेबल अंशु मिश्रा रहे।