बस्ती 29 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के चांदपुर बंधे के पास छितौना से आबकारी आयुक्त के निर्देश पर छापा डाला गया जिसमें 38 लीटर अवैध कच्ची शराब टीम ने बरामद की है ।
मिली जानकारी के अनुसार मौके से बरामद 2000 लीटर लहन भी वरामद हुआ जिसे नष्ट किया गया और आबकारी अधिनियम के तहत छावनी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया दबिश देने वाली टीम ने माझा क्षेत्र से अपाची बाइक भी बरामद किया है।।