जो सरकार पांडे पुरोहित समाज की बात करेगा वही देश में राज करेगा- देवेंद्र शर्मा

 

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में आज जोशी ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक आरजी पैलेस में आयोजित की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष के राजेश महाराज ने किया। जबकि उसके संयोजक पांडे पुरोहित समाज अयोध्या धाम के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पांडे पुरोहित समाज का गौरव ऐतिहासिक रहा है।उन्होंने कहा कि जो भी सरकार पांडे पुरोहित समाज के हित को की बात करेगा।वही देश पर राज करेगा उन्होंने इस दौरान समाज के लोगों को संकल्प दिलाया कि। सामाजिक बुराइयों को खत्म करो। शिक्षा पर जोर दे और आगे मिलकर एकजुट होकर बढ़ाने का प्रयास करें । पुरोहित समाज को जोड़ कर राजनीति में पकड़ बनाए।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेश महाराज ने कहा कि। हम सभी मिलकर एक नई मिसाल कायम करेंगे जबकि इसके संयोजक दुर्गेश पांडे ने बताया कि पांडे तीर्थ पुरोहित समाज सभी धार्मिक नगरी में एकजुट होकर काम करेगा। समाज को जोड़ने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है ।इसलिए समाज युवाओं को सही शिक्षा दिलाएं । इस दौरान कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का माला पहनकर स्मृति ने देकर अयोध्या पुरोहित समाज की ओर से सभी का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में अयोध्या जिला अध्यक्ष जेपी शर्मा, संतराम पांडे,विनोद पांडे,राजेश पांडे,मांगू लाल पांडे, शंभू नाथ पांडे, कामराज पांडे, महामंत्री ओम प्रकाश पांडे, सुनील पांडे, शुभम पांडे, प्रदीप पांडे,नीरज शर्मा, निर्मल पांडे, रंजीत पांडे, छोटू पांडे,सहित अयोध्या के सभी पांडे पुरोहित समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *