बस्ती, 29 अक्शटूबर शहर के मशहूर ज्वेलरी शॉप से चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ग्राहक बनकर आए महिला ने साढ़े तीन लाख कीमत की सोने की चार चेन 66.530 ग्राम वजन की चुरा ली। नकाबपोश महिला ने देखते ही देखते बड़ी सफाई से सोने की चार चेन को गायब कर देती है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद बताई जा रही है। ज्वेलरी शोरूम से बीते 13 अक्तूबर को एक नकाबपोश महिला करीब साढ़े तीन लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद बताई जा रही है। शोरूम का सामान मिलाने पर मालिक व स्टॉफ को चोरी की जानकारी हुई। शहर के गांधीनगर में स्थित ज्वेलरी के शोरूम से महिला 3.5 लाख रुपये कीमत के अलग-अलग कुल चार हार लेकर फरार हो गई। स्टाक मिलाने पर एक पखवारे बाद घटना की जानकारी होने पर सर्राफ ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस सीसी कैमरा फुटेज में दिख रही संदिग्ध महिला की तलाश कर रही है।शहर के मशहूर शोरूम में 13 अक्तूबर 23 को दोपहर में ग्राहकों की भीड़ थी। दिन में तकरीबन डेढ़ बजे नकाबपोश महिला पहुंची। काउंटर पर पहुंचते ही उसने सेल्समैन से हार दिखाने को कहा। सेल्समैन ने महिला को हार का सेट दिखाना शुरू कर दिया। सीसी कैमरा फुटेज में दिख रहा है कि हार देखने के दौरान महिला ने नीचे रखे डिब्बे से हार निकालने के बाद उसके ऊपर दूसरा डिब्बा रख दिया। 3.5 लाख रुपये कीमत के चार हार को छिपाने के बाद शोरूम से बाहर निकल गई।