अयोध्या आज समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलाबबाड़ी पर महर्षी वाल्मिकी जी की जयंती मनायी गई,जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव व महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि वाल्मीकि जी को श्रेष्ठ गुरु माना जाता है, उन्होंने भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित रामायण लिखी. महर्षि वाल्मीकि जी का जीवन बहुत ही संघर्षों से भरा रहा है। महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी को श्रेष्ठ गुरु माना जाता है, वैसे तो शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा होती है लेकिन इस दिन महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती का भी विशेष महत्व होता है महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया . इस मौके पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ नाथ यादव, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव, जिला सचिव अंसार अहमद बब्बन, जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष महिला सभा सरोज यादव, सुनील तिवारी, जगन्नाथ यादव, वीरेन्द्र गौतम, इत्यादि लोग मौजूद थे।।
राकेश यादव एडवोकेट प्रवक्तासमाजवादी पार्टी महानगर
अयोध्या