कौमी तंजीम का विस्तारः जमील महासचिव, इजहार शहर अध्यक्ष बने

बस्ती ।  28  अक्टूबर  कौमी तंजीम के जिलाध्यक्ष डा. मारूफ अली ने संगठन के विस्तार हेतु  जमील अहमद इदरीसी को जिला महासचिव, इजहार अहमद शहर अध्यक्ष, मो. शमीम शहर उपाध्यक्ष, सैय्यद जफर अहमद को बस्ती सदर ब्लाक के उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा।
शिविर कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कौमी तंजीम के प्रदेश महासचिव अतीउल्ला सिद्दीकी ने कहा कि नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो के कांग्रेस के संकल्प से जन-जन को जोड़ना होगा। उन्होने पदाधिकारियों से कहा कि वे गंगा जमुनी एकता को बनाये रखने की दिशा में आगे बढे। प्रदेश प्रवक्ता अवधेश सिंह ने कहा कि आज देश को सबसे बडी जरूरत परस्पर भाई चारे को मजबूत बनाने की है। कौमी तंजीम इस दिशा में लगातार सक्रिय है। इस मौके पर प्रदेश सचिव सुबुही निकहत, मण्डल अध्यक्ष महबूब अली,  गांधियन राकेश पाण्डेय, गिरजेश पाल, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष मंजू पाण्डेय, रामधीरज चौधरी, साधू शरन आर्य, शकुन्तला देवी, अनिल तिवारी  आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *