बस्ती 26 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नगर पंचायत बभनान के बागेश्वर नगर वार्ड में सोते समय एक 22 वर्षीय युवती ममता के गले में विषैला साप लपेट लिया सर्प के गले में लपेटने के दौरान युवती की आंख खुली तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी जिससे उसके परिजन भी दौड़े 22 वर्षीय युवती गले से सांप को छुड़ाने लगी , इस दौरानसांप ने कई जगह डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई उसकी मौत से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।