अयोध्या 24 अक्टूबर भगवान राम की नगरी में हो रही दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन के दौरान आए हुए युवक सूरज चौहान पुत्र परशुराम चौहान ग्राम थाना वजीरगंज जिला गोंडा का निवासी है जो मूर्ति विसर्जन के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगा जिसे बड़ी मशक्कत व कुशलता के साथ बचाया गया ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,कांस्टेबल अजय कुमार,कांस्टेबल सचिन पाल व पुलिस मित्र के विजय कुमार,स्थानीय नाविक दिलीप माझी शामिल रहें जिनके कार्य को देखकर स्थानीय लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा व सराहनीय बताया।