दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर शहर में यातायात डायवर्जन दिनांक 24.10.2023 को समय प्रातः 08.00 बजे से विसर्जन समाप्ति तक लागू रहेगा

 

1. मकबरा तिराहा से फतेहगंज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
2. मनूचा तिराहा से फतेहगंज की तरफ-चार पहिया/बडे वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
3. लालबाग रेलवे क्रासिग से फतेहगंज तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
4. रिकाबगज चौराहा से कसावबाडा व फतेहगज की तरफ (एम्बुलेस एवं मरीज वाहन, महिला अस्पताल के लिये जाने वाले वाहनो को छोड कर) सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
5. नियावा चौराहे से रिकाबगंज चौराहे की ओर सभी प्रकार वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
6. खिड़की अली बेग व कसाबबाड़ा से रिकाबगंज चौराहे की तरफ (एम्बुलेस एवं मरीज वाहन, महिला अस्पताल के लिये जाने वाले वाहनो को छोड कर) समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
7. रिकाबगंज चौराहे से चौक घण्टा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
8. गुदडी चौराहे से चौक घण्टा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
9. रीडगंज चौराहे से चौक घण्टा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
10. फतेहगंज चौराहे से चौक घण्टा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
11. पुष्पराज चौराहे से पुलिस लाइन तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
12. तहसील तिराहा से रोडवेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
13. एसएसपी चौराहे से कचहरी गेट 05 की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
14. डी0एम0 चौराहा से टी0वी0 टावर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
15. सहादतगंज हनुमानगढी से गुप्तारघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
16. गुप्तारधाट से निर्मली कुण्ड की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
17. रोडवेज बसो का संचालन सहादतगंज बूथ 1 सें होगा।
18. सहादतंगज बूथ नम्बर 01 से सहादतगंज हनुमानगढी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा। एम्बुलेस एवं मरीज वाहनो के लिए यातायात प्रतिबन्ध नही रहेगा। ऐसे वाहनो को सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *