ग्लोबल ग्रीन्स, ग्रीन विज़न ने अपना चौथा एल्बम ,जग जननी, किया रिलीज़,

अनुराग लक्ष्य, 23 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
बात उत्तर प्रदेश के शहर प्रयाग राज की है, और सराहनीय बात यह है की पिछले पांच महीनों में यह उनका यह चौथा एल्बम है जो महा अष्टमी 22 अक्टूबर 2023, को मां दुर्गा को समर्पित नवरात्रि स्पेशल भजन एल्बम के रूप में ,जग जननी, लेकर मार्केट में आ चुके हैं।
आपको बता दें कि जग जननी यू ट्यूब और मैक्स प्लेर हंगामा चैनल पर रिलीज़ किया गया है।
इससे पहले समय की शिला पर, मर न जाऊं, हरे कृष्ण हरे रामा रिलीज़ करके प्रयाग राज की धरती पर एक नया कीर्तमान स्थापित किया । काबिल ए तारीफ बात यह है कि आज इस कमर्शियल दौर में जहां लोग सिर्फ पैसा कमाने के लिए रैप,डिस्को, और अश्लील भोजपुरी के गीत रिकार्ड कर रहे हैं, वहीं ग्रीन विज़न प्रोडक्शन ने सिर्फ और सिर्फ भजनों को लेकर धारा के विरुद्ध म्यूजिक को एक नई दिशा देने के लिए खुद को समर्पित कर चुके हैं।
सभी एल्बम के प्रोड्यूसर खेयाति लब्ध उदघोषक, कवि एवम ग्लोबल ग्रींस के अद्धेयक्छ संजय पुरुषार्थी ही हैं जब कि, हरे रामा हरे कृष्णा, को छोड़कर तीनो एल्बम का निर्देशन संजय पुरुषार्थी की प्रतिभा शाली पुत्री यशी श्री ने किया है और गीतकार के रूप में अयोध्या निवासी कवित्री ऊष्मा सजल ने अपनी कलम का जादू बिखेरा है।
ग्रीन विज़न प्रोडक्शन के हेड ने बताया की इस एल्बम में यशी श्री ने बतौर अभिनेत्री अपनी अभिनय का लोहा मनवाया और बतौर अभिनेता सौरभ सिंह ने भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे।
भजन को गायिका पूजा पांडेय और गायक रोहित नोडियाल ने अपनी अपनी दिलकश आवाज़ और अंदाज से एल्बम को उरूज बख्शा, जिसकी सर्वत्र चर्चा हो रही है।
श्री निषाद के अनुसार जगजननी की सफलता के बाद ग्रीन विज़न अपने आगामी आने वाले चार और एल्बम ,, केया खोया केया पाया तुमने, ,,तुमसे मिले,, लगी किसकी नज़र हमको,, और गौरीश्वर,, पर कार्य कर रही है जो जल्द ही शोरोताओं तक पहोंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *