अनुराग लक्ष्य,22 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
हज़ार हज़ार दुआओं के साथ यौम ए वेलादत की दिली मुबारकबाद।
,,, सुबह सुनहरी दिन सोना हो और चांदनी रातें
जिधर भी जाओ उन राहों पर खूब मिलें सौगातें ।
चंदा तारे जुगनू सारे सब हों तेरे दामन में
रिमझिम रिमझिम खुशियों की हों आंगन में बरसातें ।।
पिछले तीन दशक से पत्रकारिता जगत में नित नए आयाम स्थापित करने वाले मेरे प्रिय भाई और मित्र विनोद कुमार उपाध्याय के आज इस जन्म दिन के शुभ अवसर पर तमाम साहित्यकार, पत्रकार और समाजिक संघटन से जुड़े हुए सम्मानित जनता की तरफ से हजारों हज़ार दुआओं के साथ अनुराग लक्ष्य परिवार उन्हें जन्म दिन की शुभकामनाएं पेश करता है। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
खुश रहो, हर खुशी है तुम्हारे लिए
यह मेरी जिंदगी है तुम्हारे लिए ।
तुम बढ़ो और आगे बढ़ो, ऐ विनोद
यह मेरी आशिकी है तुम्हारे लिए ।।