बस्ती – उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना अंतर्गत हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहा पर एक दलित युवती के साथ रेप की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीड़िता के पति की तहरीर पर बैजलपुर गांव निवासी राजकुमार चौरसिया उर्फ मुलायम के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवती के पति के तहरीर के मुताबिक उसकी पत्नी को मायके से लेकर राजकुमार चौरसिया आ रहा था, रास्ते में रोक कर उसके साथ जबरन रेप कर दिया। दुष्कर्म की घटना की जानकारी मिलते ही दलित युवती के पति ने कलवारी थाने में नामजद तहरीर देकर बलात्कार का केस दर्ज करा दिया है। इस मामले की विवेचना सीओ कलवारी आलोक प्रसाद की ओर से शुरु कर दी गई है। इस घटना के बाबत पूछे जाने पर एसओ कलवारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि रेप के आरोपी राजकुमार चौरसिया उर्फ मुलायम निवासी बैजलपुर को शनिवार को उसके गांव से गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया।
—