संसारपुर / फुटहिया :— ओमनी इंटरनेशनल स्कूल में आज नवरात्रि के पावन अवसर पर एक दिवसीय डांडिया कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सभी बच्चो के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया और जम कर कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशीष त्रिवेदी ने माता दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण के साथ शुरुवात किया। इसके बाद बच्चो की झाकी में मां दुर्गा के नव रूपो की दर्शन कराए गए। बच्चो ने देवीभक्ति गानों पर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी। इसके बाद विशेष अतिथि श्री यजुवेंद्र सिंह और प्रधानाचार्य ने डांडिया कर के डांडिया कार्यक्रम की शुरुवात की। इस कार्यक्रम में माता दुर्गा के सभी रूपो में आराध्या सिंह,पलक, गरिमा, अनुष्का शरद,इशिता, अनामिका, अदिति,प्रियांशी, अंशिका, काजल आदि बच्चो ने भाग लिया।
इस मौके पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार चौधरी, वरिष्ठ अध्यापक दिनेश कुमार सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र, देवेंद्र भट्ट, जस्टिस सर , प्राची त्रिपाठी, अंकिता मिश्रा, श्रृष्टि , श्रेयांशी,कृतिका, प्रिया,अमन,अशोक,रूप चंचल,वीना, तैयबा,विजय गुप्ता, सूरज, रेशी कौर आदि शिक्षक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सबको प्रसाद वितरण के बाद किया गया।