बस्ती 21 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के तेनुआ असनहरा गांव में खेलते खेलते पानी में 5 वर्षीय सपना की पानी में डूबने से मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के निवासी गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र कूपनगर ग्रट के रहने वाले सुरेंद्र कुमार तेंनुआ असनहरा गांव के बाहर एक तालाब में मछली और उसी के पास मुर्गी पालन का कारोबार करते हैं रोज उनकी बेटी सपना अक्सर तालाब के पास खेलने जाती थी ,परिवार वालों का कहना है कि सपना खेलते खेलते तालाब के गहरे पानी में डूब गई काफी खोजबीन के बाद उसे बाहर निकाला गया।