महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, स्वावलम्बन, जागरुकता एवं सामुदायिक पहुँच हेतु गोष्ठी का आयोजन 

बहराइच – उ०प्र०शासन की मंशा के अनुरूप बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-04) के अंतर्गत “कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण” व ‘शक्ति दीदी’ के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, स्वावलम्बन, जागरुकता एवं सामुदायिक पहुँच हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 20.10.2023 को *पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत वर्मा के कुशल निर्देशन मे* और ग्राम विकास अधिकारी व राजस्व टीम की उपस्थिति में सभी थानां प्रभारीयो द्वारा बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक करते हुए शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूक किया गया। 

इसके साथ ही जनपद बहराइच के समस्त थानों की महिला बीट आरक्षियों एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों/कस्बों/बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/प्रमुख बाजारों/मन्दिर/शिवालयों/शापिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है तथा उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर संदिग्धों की चेकिंग कर आवश्यक हिदायत जा रही है। साथ ही समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों, मिशन शक्ति कक्ष पर बालिकाओं/महिलाओं की गोष्ठी करके उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *